रविवार, सितम्बर 8, 2024
होममनोरंजनVirat ने कुछ इस तरह किया Anushka को Birthday Wish

Virat ने कुछ इस तरह किया Anushka को Birthday Wish

Anushka Sharma Birthday फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से फिल्म Industry में डेब्यू करने वालीं Anushka Sharma का आज birthday है। अपनी वाइफ को विराट कोहली ने अनदेखी तस्वीरों के साथ wish किया है जिसे fans ने खासा पसंद किया है।

हिंदी फिल्म industry की खूबसूरत और talented actress anushka sharma ने हमेशा अपनी फिल्मों के जरिये लोगों का entertainment किया है। 2008 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद actress ने तब से लेकर अब तक कई मनोरंजक कंटेंट दर्शकों के सामने पेश किए। आज विराट कोहली और लाखों फैंस के दिलों की धड़कन Anushka Sharma का 35वां जन्मदिन है। actress के इस special day पर विराट कोहली ने उन्हें अनोखे अंदाज में wish किया है।

फैंस के बीच hit है Virat-Anushka की जोड़ी

Virat Kohli और Anushka Sharma ने काफी समय तक एक दूसरे को date करने के बाद 2017 में शादी कर ली। 2019 में couple ने प्यारी सी बेटी वामिका को जन्म दिया। आज इस couple का छोटा मगर प्यारा सा परिवार है। dating से लेकर अब तक fans ने इस couple से जुड़ी हर तस्वीर और video काफी पसंद किया है, और आज भी virat-anushka के एक दूसरे के लिए post पसंद किए जाते हैं।

Virat Kohli ने दी जन्मदिन की बधाई

Virat Kohli ने अपनी Lady Love Anushka Sharma को social media platform instagram पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ”आपकी मैडनेस के साथ ही हर एक पल में आपको ढेर सारा प्यार। वह जो मेरा सब कुछ है उसे जन्मदिन की बधाई।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

क्रिकेटर ने Anushka Sharma की सनकिस्ड सेल्फी के साथ ही बीच पर ली गई तस्वीरों के साथ कई सारी फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने यह स्वीट कैप्शन लिखा है।

 

इन सितारों ने भी किया Actress को विश

Virat Kohli के प्यार भरे message के अलावा actress को फिल्म फ्रैटरनिटी से अन्य सितारों ने भी विश किया है। anushka sharma को kareena Kapoor khan, vani kapoor, rashmika mandana सहित कई फिल्मी सितारों ने जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है।

 

Anushka sharma वर्कफ्रंट

Birthday girl Anushka sharma की professional life की बात करें, तो actress क्रिकेटर झुलन गोस्वामी बनकर ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। फिल्म की release date 16 दिसंबर, 2023 बताई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments