पी.बार.बी. बैन: गौ तश्करों के मंशूबों को थाना मड़राक की पी.आर.बी वैन पर तैनात हैड कांस्टेविल इब्राहिम कांस्टेविल मनोज कुमार उपाध्याय व चालक पवन कुमार की सक्रियता के चलते उस समय ध्वस्त कर दिया गया जव रविवार प्रातः लगभग 2.30 बजे दर्जनों गायों से भरा ट्रक पकड़ लिया गया। जिसमें गायों को ठूंस ठूंस कर भर रखा था ट्रक में कुछ गायों के मरे होने की भी जानकारी मिली है। ट्रक ड्राइवर व गौ तश्कर अंधेरे का लाभ उठा भाग जाने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
पी.बार.बी. बैन: जानकारी के अनुसार गस्त के दौरान अलीगढ़ हाइवे के पास मथुरा रोड पर पी.आर.वी. बैन 0774 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रोड पर जारहे एक ट्रक पर शक हुआ जिसका पीछा करने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया ट्रक संख्या HR 73 A 8524 में गौवंश भरा हुआ था। जिसमें से कुछ के मरे होने की की भी जानकारी मिली है। ट्रक आगरा की ओर से आ रहा था।
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...
- सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
- जिलाधिकारी नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
सिकन्दराराऊ ।
नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण पालिका...
- प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त
नई दिल्ली। भारत के प्रेस महापंजीयक योगेश कुमार बावेजा ने प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पंजीकरण...