शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमराजनीतिजेल से सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी, हमारा PM अनपढ़

जेल से सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी, हमारा PM अनपढ़

 

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है जिसमे उन्होने PM नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए चिट्ठी में लिखा है, प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है सिसोदिया ने आरोप लगाया कि PM मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते हैं।
सिसोदिया ने PM पर तंज कसते हुए कहा, देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना जरूरी है। सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा, PM जब यह बात कहते हैं कि गंदी नाली से गैस निकाल कर चाय बनाई जा सकती है तब मेरा दिल बैठ जाता है। मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम लिखी चिट्ठी में PM मोदी की संवैधानिकता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपनी लिखी चिट्ठी में कहा कि देश के PM कम पढ़े लिखे हैं, इसलिए दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष उनको गले लगाकर न जाने कितने कागजों पर साइन करवा लेते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जी तो समझ ही नहीं पाते क्योंकि वो तो कम पढ़े-लिखे हैं।सिसोदिया ने आगे लिखा हुए कहा की आज देश का युवा महत्वाकांक्षी है।वो कुछ करना चाहता है और वो अवसर की तलाश में है वो दुनिया जीतना चाहते है। साइंस और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में वो कमाल करना चाहता है। क्या एक कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री आज के युवा के सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है? हाल के सालों में देश भर में 80 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए क्यों? एक तरफ देश की आबादी बढ़ रही है तो सरकारी स्कूलों की संख्या भी तो बढ़नी चाहिए

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments