उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है. दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बसपा सहित अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।उमेश पाल मर्डर केस को लेकर इस बार प्रयागराज सीट की खूब चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक, बसपा ने प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफ़र दिया है।
हालांकि, बसपा ने पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया था। लेकिन इसी साल 24 फरवरी को बसपा नेता राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या का आरोप अतीक और उसके गुर्गों पर लगा. इसके बाद मायावती ने अतीक की पत्नी शाइस्ता का टिकट काट दिया। वहीं अब अतीक के छोटे भाई अशरफ़ की बीवी जैनब उर्फ़ रूबी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया