सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होममनोरंजनAamir Khan संग फोटो शेयर कर Salman Khan ने बोला चांद मुबारक!

Aamir Khan संग फोटो शेयर कर Salman Khan ने बोला चांद मुबारक!

 

हिंदी सिनेमा के दबंग सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ईद के मौके पर सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस बीच सलमान खान ने फैंस को ईद के खास पर्व की बधाई स्टाइल में दी है. जिसके चलते सलमान खान ने अपने अजीज दोस्त और इंडस्ट्री के मेगा सुपरस्टार आमिर खान के साथ लेटेस्ट फोटो शेयर की है. आमिर और सलमान की इस फोटो को देखकर फैंस ने सुपरस्टार शाहरुख खान की भी डिमांड कर दी है।

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज के दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और आमिर खान एक साथ नजर आ रहे हैं. एक तरफ ब्लैक शर्ट और पेंट में सलमान का लुक डैपर नजर आ रहा है. दूसरी ओर ब्लू टी शर्ट और जॉगर्स में आमिर खान कैजुएल दिख रहे हैं।

इस फोटो के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है कि- चांद मुबारक. सोशल मीडिया पर सलमान खान और आमिर खान की ये लेटेस्ट फोटो को आग की तरह वायरल हो रही है. फैंस इन दोनों सुपरस्टार की इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज के दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और आमिर खान एक साथ नजर आ रहे हैं. एक तरफ ब्लैक शर्ट और पेंट में सलमान का लुक डैपर नजर आ रहा है. दूसरी ओर ब्लू टी शर्ट और जॉगर्स में आमिर खान कैजुएल दिख रहे हैं।

इस फोटो के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है कि- चांद मुबारक. सोशल मीडिया पर सलमान खान और आमिर खान की ये लेटेस्ट फोटो को आग की तरह वायरल हो रही है. फैंस इन दोनों सुपरस्टार की इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
ErnestTab on Blog Post Title
Rodneywed on Blog Post Title
Rodneywed on Blog Post Title
Stevenpip on Blog Post Title
Josephaginc on Blog Post Title
Stevenpip on Blog Post Title
Stevenpip on Blog Post Title