मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमआगरा500 रुपये बने सिपाही के निलंबन की वजह, पासपोर्ट सत्यापन के मामले...

500 रुपये बने सिपाही के निलंबन की वजह, पासपोर्ट सत्यापन के मामले में हुई थी शिकायत

आगरा क्षेत्र के थाना नाई की मंडी में तैनात सिपाही ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए 500 रुपए लेने के बाद सत्यापन किया। एसएसपी को शिकायत मिलने के बाद जांच कराई गई। जांच के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

नाई मंडी क्षेत्र के रहने वाले शकील ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। इस बाद पासपोर्ट कार्यालय से थाना नाई की मंडी से सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई।  सत्यापन करने की जिम्मेदारी सिपाही धीरज कुमार को दी गई थी। सिपाही पर आरोप लगा है कि सत्यापन के दौरान 500 रुपए की घूस ली। यह मामला एसएसपी के पास तक पहुंचा था। मामले में जांच कराई गई। आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।

एसएसपी ने विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक नंबर भी जारी किया था। इस नंबर पर लगातार लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी। एसएसपी शिकायतों की गोपनीय जांच करा रहे हैं। जांच के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

2 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments