सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमब्रजसिकन्दराराऊ तहसील परिसर में मुंसिफ मजिष्ट्रेट श्री बलराम पवार व उपजिलाधिकारी रामजी...

सिकन्दराराऊ तहसील परिसर में मुंसिफ मजिष्ट्रेट श्री बलराम पवार व उपजिलाधिकारी रामजी मिश्र ने पौधारोपण किया

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्युरो):

वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत जगह जगह नीम, पीपल, अर्जुन, आदि वृक्षों का रोपण कराया जा रहा है। इसी श्रंखला में शनिवार को सिकन्दराराऊ तहसील परिसर में मुंसिफ मजिष्ट्रेट श्री बलराम पवार व उपजिलाधिकारी श्री रामजी मिश्र के द्वारा पौधारोपण किया गया।
पोधार रोपण के पश्चात पौधों के महत्व को भी उपस्थित लोगों को समझाते हुये इनकी देखभाल करने का आग्रह भी किया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, करन सिंह, चन्द्रपाल, वीरेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, राजवीर सिंह, राजकुमार, चन्द्रपाल सिंह, अकबर खान, श्रीचन्द्र, धर्मप्रकाश, महेशदत्त शर्मा वन दरोगा आदि उपस्थित रहे।

सिकन्दराराऊ तहसील परिसर में पौधारोपण करते मुंसिफ मजिष्ट्रेट श्री बलराम पवार व उपजिलाधिकारी श्री रामजी मिश्र


वहीं पंत चैराहे पर भी वन महोत्सव कार्यकृम का आयोजन किया गया इस अवसर पर चन्द्रपाल सिंह, छोटा, नेत्रपाल सिंह, रेशमपाल सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजेन्द्र सिंह, सूरजपाल सिंह पूर्व प्रधान लोधीपुर, रामेश्वर यादव, राजू बस वाले, गंगा सेवक यादव आदि उपस्थित रहे।

सिकन्दराराऊ के पंत चैराहे पर पौधारोपण करते समाजसेवी


प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिये वन विभाग द्वारा लगवाये जारहे वृक्षों की सही प्रकार से देखरेख भी हो तभी इस वृक्षारोपण का लाभ मिल सकेगा। जिस प्रकार से आवादी बढ़रही है उससे हमारी धरती माँ के आभूषण स्वरूप वृक्षों का कटान भी हो रहा है। हमें वृक्षों को लगा के उनकी देखभाल का भी ध्यान रखना चाहिये ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध बना रहे।

RELATED ARTICLES

2 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments