बाइक सवार एंबुलेंस चालक का ट्रैक्टर से टकराने से करुणांत
– परिजनों में मचा कोहराम
– अगसौली पर ड्यूटी से लौट रहा था बाइक सवार
सिकन्दराराऊ (मोहित कुमार)।
ड्यूटी कर मौटर साईकिल से अपने घर वापस लौट रहे एम्बूलेंस चालक का ट्रैक्टर से टकराने से करुणांत हो गया।
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस ड्राइवर राजेश कुमार पुत्र डोरीलाल की मोहनपुरा में एम्बुलेंस चालक के पद पर कार्यरत है। जहां से वह रविवार की देर शाम ड्यूटी खत्म कर वापस सिकंदरराऊ तहसील परिसर में स्थित आवास के लिए वाइक से लौट रहा था।
जब उन की बाइक सिकंदरराऊ थाना क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित अगसौली चौकी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बस उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे राजेश का मौके पर ही करुणांत हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई इलाका पुलिस भी पहुंच गई जिसके द्वारा तत्काल शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर परिजन भी पहुंच गए जिनका रो रो कर बुरा हाल है।