बिजनौर में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने पत्नी द्वारा तिरंगा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी मिलने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पड़ोस में तिरंगा बांटने पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसके घर के आसपास सिर कलम करने की धमकी भरे पोस्टर चिपका दिए।
वहीं पुलिस के अनुसार, अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। व्यक्ति के आवास पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
किरतपुर थाना क्षेत्र में घर-घर तिरंगा बांटने पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। धमकी लिखा पेपर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर के बाहर चस्पा मिला है। जिसमें लिखा था ‘तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है, तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा’। नीचे लिखा था ‘आईएसआई के साथी’। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
हाथ से लिखे पर्चे चिपकाए इसी प्रकार के दो पर्चे और घर के सामने ठेली पर तथा एक चाय की दुकान पर भी चस्पा मिला है। हालांकि इस पर्चे की लिखावट में तमाम गलतियां दिखाई दे रही हैं, जिनसे अनुमान लगाया कि धमकी देने वाला ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, जिसे हिंदी भी ठीक से लिखनी नहीं आती है।
कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह शरारती तत्वों की हरकत नजर आ रही है। मामले की जांच चल रही है।
सिकन्द्राराऊ |
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ जे.एन. अस्थाना और प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ ने शुक्रवार को कस्बा सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर के मुख्य बाजारों...
- सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
- जिलाधिकारी नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
सिकन्दराराऊ ।
नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण पालिका...
- प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त
नई दिल्ली। भारत के प्रेस महापंजीयक योगेश कुमार बावेजा ने प्रकाशकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पंजीकरण...