पत्रकार हित, माघ मेला कवरेज और संगठन विस्तार पर हुई अहम बैठक
प्रयागराज। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्न अपने प्रयागराज प्रवास के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय नजर आए। सर्किट हाउस में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकार हितों की सुरक्षा, आगामी माघ मेला 2025 की कवरेज रणनीति, प्रशासनिक समन्वय और संगठन विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में संगठन की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि माघ मेला जैसे विशाल आयोजन में स्मॉल एवं मीडियम समाचार पत्रों की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। पत्रकारों को समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए, ताकि जनहित से जुड़े विषयों को प्रमुखता मिल सके।
छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को लेकर रणनीतिक मंथन
बैठक में छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित संगठनात्मक कार्यक्रम को लेकर भी गंभीर विचार-विमर्श किया गया। अशोक नवरत्न ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और प्रदेश व जिला इकाइयों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के लिए अनुशासन, एकजुटता और सक्रियता आवश्यक है।
जिलाधिकारी से मुलाकात : स्थानीय विज्ञापनों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
प्रयागराज प्रवास के दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से उन्हें मोमेंटो भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुलाकात के दौरान प्रयागराज जिला अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के हित में एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्मॉल एंड मीडियम समाचार पत्रों को स्थानीय स्तर पर सरकारी विज्ञापन दिए जाने और विज्ञापन नीति में प्राथमिकता देने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
हाईकोर्ट बार अध्यक्ष से संवाद : पत्रकारों को कानूनी सहयोग का भरोसा
राष्ट्रीय महासचिव ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ‘बबुआ’ से भी मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों पर हो रही अनावश्यक कार्रवाई, लंबित रेड मामलों और मानसिक दबाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बार अध्यक्ष ने फेडरेशन को पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर पत्रकारों को हर संभव कानूनी सहायता और परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
वरिष्ठ पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
पूरे कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश महासचिव अनिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष परवेज आलम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आसिफ जाफरी, हफीज उल्लाह खान सहित प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के गौरव त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, अमरदीप चौधरी, मनोज कुमार, दीपक चतुर्वेदी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकार हितों की रक्षा, संगठन विस्तार और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर सकारात्मक और ठोस निर्णय लिए गए।









