रविवार, नवम्बर 10, 2024
होममनोरंजनVijay 69 का पहला Poster हुआ Release, Anupam Kher साइकिल चलाते आए...

Vijay 69 का पहला Poster हुआ Release, Anupam Kher साइकिल चलाते आए नजर

Yash raj films ने हाल ही में इस साल की अपनी तीसरी फिल्म ‘विजय 69’ का पहला poster release किया है। फिल्म के poster में anupam kher एक cycle चलाते हुए नजर आ रहे हैं। ‘विजय 69’ फिल्म सिनेमाघरों में release  ना होने कर OTT पर release की जाएगी।

 

विजय 69 का पहला Poster

फिल्म का poster share करते हुए yash raj ने अपने twitter account पर लिखा- यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है yash raj entertainment की तीसरी परियोजना Vijay 69 OTT  के लिए एक different slice-of-life फिल्म है। ये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।

 

Anupam Kher ने निभाया Lead Role

 

Poster share करते हुए anupam kher ने लिखा- 69 साल का युवा होना अच्छा है! में अभिनय करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं YRFEnt Vijay69 इन lead: OTT के लिए एक different slice-of-life फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। आइए show को सड़क पर ले जाएं! मेरा 537वां!

69 साल के शख्स का किरदार निभाएंगे Anupam

‘विजय 69’ में anupam kher ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो अपनी उम्र के 69वें साल में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले वाईआरएफ के साथ मेरी प्यारी बिंदु का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने मीरा नायर की द नेमसेक, आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तारे जमीन पर और दीपा मेहता की वाटर जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

OTT पर Release होगी विजय 69

Anupam kher की फिल्म विजय 69 का निर्माण वाईआरएफ के होमग्रोन मनीष शर्मा ने किया है, जिन्होंने पहले बैंड बाजा बारात का निर्देशन किया था और दम लगा के हईशा और सुई धागा: मेड इन इंडिया का निर्माण किया था। बता दें कि मनीष फिलहाल, salman khan और katrina kaif अभिनीत YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश Tiger 3  का निर्देशन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments