शनिवार, सितम्बर 14, 2024
होममनोरंजनurfi javed के समर्थन में Rapper Yo Yo Honey Singh, बोले- 2023...

urfi javed के समर्थन में Rapper Yo Yo Honey Singh, बोले- 2023 है ये

social media sensation और television actress urfi javed अपने स्टाइल के लिए अक्सर ट्रोल्स का शिकार होती हैं। हालांकि, वह जो कुछ भी पहनें सुर्खियों में आ जाती हैं। urfi को Boycott करने की मांग तो की जाती है, लेकिन Ranbir Kapoor से लेकर Chetan Bhagat तक उनके फैशन को तवज्जो देते नजर आते हैं। नकारात्मक या सकारात्मक इन सितारों को urfi के बारे में बात करते देखा जा चुका है। वहीं, अब Rapper Yo Yo Honey Singh ने भी urfi के कपड़ों को लेकर Comment किया है।

Honey Singh ने एक news portal से बातचीत के दौरान urfi javed के fashion sense पर टिप्पणी की। साथ ही urfi को उनके outfit के लिए Judge करने वाले लोगों की सोच की भी आलोचना करते नजर आए। Honey Singh ने कहा, ‘वह bold कपड़े पहने है, तो लोग कुछ भी लिखते हैं। वो कुछ भी पहने… 2023 है ये, कहां जा रहे हैं हम लोग?’

Rapper यो यो Honey Singh ने urfi javed के fashion sense की तारीफ की है। इतना ही नहीं Honey Singh देश के युवाओं को urfi से कुछ सीखने की सलाह देते नजर आए हैं। Honey Singh का बयान urfi javed के लिए बेशक आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले एक exclusive video interview में, Honey Singh ने music video के लिए urfi javed के साथ सहयोग करने में अपनी रुचि के बारे में भी बात की थी। Honey ने कहा था, ‘हां निश्चित रूप से, अगर कोई गाना बढ़िया सा बना जिसमें मुझे लगे कि वह पूरा अच्छा निभा सकती हैं, तो निश्चित रूप से, क्यों नहीं? मैं उनके लिए शुभकामनाएं और समर्थन की कामना करता हूं।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments