Home मनोरंजन अपनी Dress नहीं संभाल पाई Jhanvi Kapoor, हुई Video Viral

अपनी Dress नहीं संभाल पाई Jhanvi Kapoor, हुई Video Viral

Janhvi Kapoor बॉलीवुड की young actresses में से एक है, वो अपने fashion sense की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार Janhvi ने ऐसी ड्रेस पहन ली कि खुद उनके लिए संभालना मुश्किल हो गया।

हाल ही में हुए Pinkvilla style icon award 2023 में कई जाने माने Celebrities पहुंचे जिनमे से एक Janhvi Kapoor भी थी। एक्ट्रेस इवेंट में Yellow Colour का खूबसूरत Designer Gown पहनकर पहुंची। Janhvi Kapoor event में पहुंचते ही सबसे पहले Paparazzi के लिए पोज देने पहुंची। एक्ट्रेस ने Red Carpet पर इतराते हुए एंट्री की। उसी दौरान वो उस खुबसूरत Designer Gown में पोज देने जा ही रही थी कि उनका Balance बिगड गया और वो लडखडा गई। हालांकि, उन्होंने पूरी स्मार्टनेस के साथ खुद को गिरने से बचा लिया।

जैसे ही Janhvi Kapoor का Video social media पर अपलोड किया गया वो चंद मिनटों में ही viral होने लगा। मगर वहीं कुछ लोगों ने Janhvi Kapoor की खूब तारीफ की तो वही कुछ लोगों ने उन्हे Comfortable कपडे न पहनने पर ट्रोल कर डाला।

 

Janhvi के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “अजीब तरह के कपड़े क्यों पहनते हैं ये लोग , ऐसे फैशन पर लानत है, जो आपसे ही न संभले।” एक अन्य यूजर ने कहा, “जब ड्रेस में कंफर्ट नहीं है तो क्यों पहनते हो यार।” वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी ड्रेस पहनते ही क्यों हो जिसे दूसरे को संभालना पड़े…खुद संभाल सको ऐसी ड्रेस पहना करो।”