बुधवार, दिसम्बर 6, 2023
होमराजनीतिFrance दौरे को लेकर Rahul Gandhi ने PM Modi पर किया हमला!

France दौरे को लेकर Rahul Gandhi ने PM Modi पर किया हमला!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमला बोला है. मणिपुर हिंसा को लेकर यूरोपीय यूनियन की संसद में हुई चर्चा को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को फ्रांस के नेशनल डे पर मुख्य अतिथि बनाए जाने का कनेक्शन राफेल डील से बताया.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, मणिपुर जल गया. यूरोपीय यूनियन की संसद में भारत के आंतरिक मुद्दे पर चर्चा हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने आगे लिखा, इस बीच राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे का टिकट दिला दिया.
15 जुलाई को ही भारत सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए फ्रांस से 26 नेवल राफेल फाइटर जेट खरीदने के फैसले की जानकारी दी है. इसके तहत भारतीय नेवी को फ्रांस की दसॉ एविएशन से 26 नए एडवांस राफेल फाइटर जेट हासिल होंगे, जो खास तौर पर नेवी की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन होंगे. भारत में इन लड़ाकू विमानों के सफल ट्रायल के बाद सरकार ने इन विमानों की खरीद पर आगे बढ़ने का फैसला किया है.

ये भी जान लेते है की राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर क्या कहा. राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम पर चुप रहने का आरोप भी लगाया. उन्होंने यूरोपीय यूनियन में इस मुद्दे पर हुई चर्चा का भी जिक्र किया. बता दें, यूरोपीय संघ की संसद ने मणिपुर में हाल में हुई हिंसा को लेकर भारत में मानवाधिकारों की स्थिति पर बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति असहिष्णुता के चलते मणिपुर के हालात पैदा हुए.

 

वहीं, यूरोपीय संघ की संसद में पारित किए गए एक प्रस्ताव को भारत ने ‘औपनिवेशिक मानसिकता’ से प्रेरित करार देते हुए खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में इस तरह का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

MichaelPem on Blog Post Title
MichaelPem on Blog Post Title
MichaelPem on Blog Post Title
1xbet bonuses when registering with a promo on Blog Post Title
ScottCig on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title