रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमराष्ट्रीयChhattisgarh में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद CM बघेल ने दिया...

Chhattisgarh में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद CM बघेल ने दिया बड़ा बयान

Chhattisgarh IED attack : के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास बुधवार को डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी (IED) हमला हुआ है। आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. लड़ाई अपने अंतिम चरण में, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि आज Dantewada के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, जो छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पेशल जवान हैं. ये केवल नक्सलियों से लड़ने के लिये भर्ती किए गये हैं। इसमें सरेंडर करने वाले नक्सली और बस्तर के ही वातावरण में पले बढ़े लोग शामिल होते हैं। नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी सफलता अब तक इन्हीं जवानों को मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments