Bollywood के कई celebs कपल ऐसे हैं जो शादी के बाद अपने माता-पिता का घर छोड़कर नए बंगले में शिफ्ट हो गए. चलिए जानते हैं list में कौन-कौन शामिल हैं.
Alia bhatt और Ranbir kapoor
Alia bhatt और Ranbir Kapoor bollywood के most loving celebs couples में से एक हैं. इस जोड़ी ने पिछले साल अप्रैल में अपने घर पर शादी की थी. पिछले साल नवंबर में ही Ranbir और आलि Alia या बेटी राहा के parents बने थे. वहीं अब अपनी प्यारी बिटिया के साथ Alia और Ranbir mumbai के पाली हिल में अपने नए आशियाने में shift हो गए हैं. उनके घर का नाम वास्तु अपार्टमेंट है.
Deepika padukone और Ranveer Singh
कई सालों तक एक-दूसरे को date करने के बाद Deepika padukone और Ranveer Singh ने साल 2018 में Italy में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अपनी grand शादी के बाद कपल अपने माता-पिता के घर को छोड़कर mumbai में एक आलीशान बंगले में shift हो गए थे. उनका लैविश घर कथित तौर पर 119 करोड़ रुपये का बताया जाता है.
Katrina Kaif और Vicky kaushal
Katrina Kaif और Vicky kaushal ने भी राजस्थान में रॉयल वेडिंग कर अपने रिश्ते को official कर दिया था. उनकी grand शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. वहीं शादी के बाद ये couple mumbai के जुहू में अपने नए apartment में shift हो गया था.
Kiara advani और Siddharth malhotra
हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाली bollywood की बेहद प्यारी celebrity जोड़ी कोई और नहीं बल्कि Kiara advani और Siddharth Malhotra हैं. इस couple ने इस साल की शुरुआत में राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी. शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक लैविश अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 70 करोड़ बताई जा रही है.
Sonam Kapoor और Anand Ahuja
Sonam Kapoor ने साल 2018 में लंदन बेस्ड बिजनेसमैन Anand Ahuja से शादी करने के बाद सभी को चौंका दिया था. उन्होंने mumbai में एक traditional wedding की थी जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. couple शादी के बाद अपने parents के घर को छोड़कर mumbai के बांद्रा के एक पॉश इलाके में shift हो गए थे. इसके अलावा, लवबर्ड्स लंदन के नॉटिंग हिल में एक शानदार property के भी मालिक हैं. ये couple फिलहाल parenting enjoy कर रहा है.