सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होमराष्ट्रीयBajrang Dal ने Congress के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन!

Bajrang Dal ने Congress के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन!

बीते दिन कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमे लिखा था की कर्नाटक (Karnataka) की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस (Congress) बजरंग दल (Bajrang Dal) पर बैन लगाने का काम करेगी बस इसी चुनावी वादे को लेकर बजरंग दल (Bajrang Dal) ने 2 मई को कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली और कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से अपना वादा वापस लेने की मांग की. इसके अलावा, कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र की प्रतियां जलाईं और पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

कांग्रेस जारी की घोषणापत्र

कांग्रेस (Congress) ने जारी की घोषणापत्र में कहा था कि अगर उन्‍हें सत्‍ता पर काबिज होने का अवसर मिला तो वे बजरंग दल (Bajrang Dal) और PFI जैसी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा देंगे। उन्होंने वादा किया था कि हमारी पार्टी जाति या धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं. बजरंग दल और PFI जैसे व्यक्तियों और संगठनों के जरिये बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों की तरफ से इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है> हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।दरअसल, बजरंग दल, RSS से संबद्ध विश्व हिंदू परिषद (VHP) की युवा शाखा है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने वाले VHP नेताओं कहा कि बजरंग दल ‘देश का गौरव’ है और अगर कांग्रेस ने वादा वापस लेकर अपने कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र को नहीं बदला, तो बड़े पैमाने पर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 

दिल्ली VHP के सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस को या तो अपनी ‘मानसिकता’ बदलनी चाहिए या स्वीकार करना चाहिए कि वह ‘हिंदू विरोधी’ है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करना चाहिए और पार्टी के चुनावी वादे को वापस लेना चाहिए. अन्यथा हम देश भर में बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे। विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा करके पार्टी ने एक ‘राष्ट्रवादी’ संगठन की मानहानि की है।

VHP के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बजरंग दल कांग्रेस के चुनावी वादे को चुनौती के रूप में लेगा और पार्टी को ‘लोकतांत्रिक तरीके’ से जवाब देगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने जिस तरह से राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात देशद्रोही, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन PFIसे की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। जैन ने कहा कि बजरंग दल का प्रत्येक सदस्य देश और समाज की सेवा के लिए ‘समर्पित’ है, जबकि पूरी दुनिया PFI की गतिविधियों से अवगत है।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए जैन ने कहा कि आप देश की जनता को धोखा नहीं दे सकते। जिस तरह से आपने बजरंग दल को बदनाम करने का प्रयास किया है, देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। बजरंग दल का हर कार्यकर्ता इसे चुनौती के रूप में लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी वादों के साथ उनकी पार्टी का ‘छिपा हुआ एजेंडा’ खुलकर सामने आ गया है। बजरंग दल और देश के लोग इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और ‘सभी लोकतांत्रिक तरीकों से जवाब दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
ErnestTab on Blog Post Title
Rodneywed on Blog Post Title
Ifadrm on