गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024
होममनोरंजनAryan Khan के ब्रांड के कपड़े खरीदने गए लोगों का सिर चकराया

Aryan Khan के ब्रांड के कपड़े खरीदने गए लोगों का सिर चकराया

Shahrukh Khan के लाडले बेटे Aryan Khan इन दिनों social media पर अपने luxury lifestyle brand की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. Aryan ने अपने brand का online shop जैसे ही open किया तो उनके इस site पर मौजूद कपड़ों के price देखकर लोगों का सिर ही घूम गया. इस online site पर जो कपड़े मौजूद हैं उनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि लोग उन्हें social media पर जमकर troll करने लगे.

Business  में की entry

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

Shahrukh Khan की बेटी suhana जहां bollywood में डेब्यू के लिए तैयार हैं तो वहीं उनके बेटे Aryan Khan ने डारेक्शन में entry लेने से पहले बतौर business entry ले ली है. Aryan Khan ने कई लोगों के साथ मिलकर अपना एक नया business Dyavol वोडका बीते साल launch किया था. लेकिन अब डियावोल एक्स के नाम से कपड़ों की website launch की जिसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. इस shopping online site को Aryan का खोलने का मकसद है कि कुछ limited एडिशन वाले कपड़े उनके fans भी खरीद सकें. लेकिन अब Aryan को इन कपड़ों की कीमत की वजह से troll किया जा रहा है.

आसमान छूते कपड़ों के दाम

कई लोगों ने Aryan Khan Clothing Brand Dyavol X के इस clothing brand से shopping करने और उसके price का screenshot social media पर share किया है जिसकी कीमत देखकर कई लोगों का दिमाग ही चकरा गया. मामूली दिखने वाली jacket इस online site पर 2 लाख तो वहीं simple सी टी-शर्ट की कीमत करीबन 24.5 हजार रुपये से शुरू हो रही है. इस site पर मौजूद कपड़ों की कीमत लेकर Aryan khan को लोगों ने troll करना शुरू कर दिया. एक ने लिखा- घर बैठे कैसे 400 रुपये में 24 हजार के डियावोल के जैकेट बनाएं. दूसरे ने लिखा- इन कपड़ों की कीमत देखकर लगता है कि आईफोन की चोरी करनी पड़ेगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments