सिकंदराराऊ/हाथरस ।
आज दिनांक 14 दिसंबर को अकराबाद ब्लॉक प्रमुख अपने दलबल के साथ लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव रतिभानपुर के समीप पहुंचा, उसी दौरान घने कोहरे के कारण जीटी रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार घने कोहरे के चलते जीटी रोड पर एक ट्रक लापरवाहीपूर्वक खड़ा हुआ था, जो दिखाई नहीं दिया। इसी कारण पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक ट्रक में जा घुसीं। हादसे में आधा दर्जन से कम वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
इस दुर्घटना में अकराबाद ब्लॉक प्रमुख सहित सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।सूचना मिलते ही इलाका पुलिस एवं 1033 एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात बहाल किया जा सका। घटना के बाद कुछ समय के लिए जीटी रोड पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति जल्द सामान्य कर दी गई।








