छेड़छाड़ कांड में बड़ी सफलता: आरोपी को दबोचा

सिकन्दराराऊ/हाथरस ।
कोचिंग से घर लौट रही छात्राओं से 11 दिसम्बर को पुराने डाकखाने वाली गली स्थित दाऊजी मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों ने छेड़छाड़ की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना सिकन्दराराऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली और मात्र 15 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए घटना का संज्ञान लिया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गईं, वहीं एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली और मात्र 15 घंटे के अंदर एक आरोपी अंकुश पुत्र नरेन्द्र निवासी नई कॉलोनी (जैन कॉलोनी) को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं और शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 566/25 धारा 115(2)/74 BNS व 7/8 पॉक्‍सो अधिनियम, थाना सिकन्दराराऊ, जनपद हाथरस।

गिरफ्तार करने वाली टीम:  प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा मय टीम, थाना सिकन्दराराऊ, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम धीरज गौतम मय टीम, जनपद हाथरस