शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमब्रज8044 घरों में रह रहे लोगों की गई स्क्रीनिंग

8044 घरों में रह रहे लोगों की गई स्क्रीनिंग

हाथरस।

सासनी  के शहरी क्षेत्र  में कोविड-19 के चार रोगी मिलने के कारण , डब्ल्यूएचओ के मानकों के आधार पर , जिस स्थान पर रोगी रह रहे थे (एपी सेंटर) , उस स्थान के 3 किलोमीटर के रेडियस के एरिया( कंटेनमेंट ज़ोन) में एरिया सर्विलेंस कराया गया। जिसके तहत कल और आज 3 दिन कुल 66 टीमें तथा 20 सुपरवाइजर लगाकर क्षेत्र के 8044  घरों में रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई , जिसमें यह देखा गया कि किन्हीं लोगों को कोरोना से संबंधित लक्षण तो नहीं दिखाई दे रहे हैं। जिनमें कुल मिलाकर  7 लोगों में बुखार, खांसी के लक्षण पाए गए। आज के सर्विलेंस में कोई व्यक्ति। कोविड-19 के साथ नहीं पाया गया। इन 7 रोगियों होम क्वॉरेंटाइन से इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सिमेक्स स्कूल सासनी में भेजा दिया गया है तथा उनके सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए जांच केंद्र में अलीगढ़ भेजे जाएंगे। सर्विलेंस किए गए सभी एरिया को  सेनेटाइजर भी कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments