कासगंज (डा विनय शौनक) : समीपवर्ती गांव भिटौना में स्कूल से घर वापस आ रही 8 वर्षीय बालिका का शव पडौस के घर में बरामद हुआ ,बताया जाता है कि घर बच्ची के मामा का है, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने घटना पर दुख धर्म-कर्म करते हुए एक को हिरासत में ले पूछताछ की पुष्टि की है जबकि गांव वाले दुराचार के बाद हत्या की आंशका व्यक्त कर रहे हैं।