रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रज60 लाख कीमत की अवैध शराब व फर्जी बिल्टी सहित दो शराब...

60 लाख कीमत की अवैध शराब व फर्जी बिल्टी सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

एटा पुलिस को मिली सफलता

एटा (गौरव गुप्ता) ।
अवैध शराब के विरुद्ध एटा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता – थाना मिरहची तथा स्वाॅट टीम द्वारा हरियाणा से ट्रक में छुपाकर तस्करी को लाई गई 972 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत करीब 60 लाख रुपये तथा फर्जी बिल्टी सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार।’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब तस्करों की धर-पकड़ हेतु चलाए
जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मिरहची पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 972 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 03.07..2019 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री वरुण कुमार के नेतृत्व में थाना मिरहची पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रक में कपड़ों की कतरन के बोरों के पीछे
छुपाकर ले जायी जा रही 972 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दो अभियुक्तों को कासगंज बार्डर के पास से समय करीब 19.40 बजे
गिरफ्तार किया गया है। सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पानीपत निवासी रवि ने इस शराब को
हरियाणा से लोड़ कराकर एटा, उत्तर प्रदेश पहुॅचाने के लिए उसे 20000 रुपये देने का वादा किया था। कब्जे में लिये
गये ट्रक को चैक किया गया तो उसमें ’972 पेटी गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब ’राॅयल सीक्रेट व्हिस्की तथा जुबली रोज
व्हिस्की’’ की बरामद हुयीं हैं।

बरामद शराब की ’अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये’ है, तथा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे पुलिस तथा आबकारी विभाग से बचने के लिए फर्जी बिल्टियॉ बनवाकर रखे रहते हैं। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मिरहची पर ’मुअसं- 114ध्19 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471 भादंवि’ पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही इस अवैध धन्धे में संलिप्त अन्य अभियुक्तगण के बारे में जानकारी की जा रही है।

’गिरफ्तार किये गये अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह जोगी निवासी न्यू रामपूरा कालोनी, पानीपत, हरियाणा। व राजवीर पुत्र बुरुसिंह ठाकुर निवासी ऐराईनपुरा, घरौन्दा, करनाल, हरियाणा। एक अन्य प्रकाश में आये अभियुक्त का नाम रवि निवासी गौहना रोड, पानीपत, हरियाणा।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से 972 पेटी गैर प्रांतीय अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 60 लाख रूपये), एक ट्रक नम्बर – यूपी 53 टी 9339 के अलावा फर्जी बिल्टियां बरामद की गयी हैं।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments