गुरूवार, सितम्बर 12, 2024
होमब्रज301, कन्याऔ का सामूहिक विवाह

301, कन्याऔ का सामूहिक विवाह

कासगज (डा विनय शौनक ) मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज यहां सूरज प्रसाद इन्टर कालेज के प्रांगण में विवाह कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में हिन्दू , बौद्ध , मुस्लिम कन्या ये भी शामिल रही।  इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित में यह काफी राहत भरी योजना है जिसके तहत दो परिवार सम्मान पूर्वक जीवन व्यतता करते है इस अवसर पर सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक,अमरापुर देवेंद्र प्रताप सिंह , विधायक पटियाली ममतेश शाक्य , पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव सहित जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे , प्रत्येक कन्या के विवाह पर 51,000रुपये शासन की ओर से निर्धारित किए गए,जो उनके विवाह पर खर्च किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments