रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayan10 अक्टूबर को पुरानी कलेक्ट्रेट हाथरस पर शिक्षक मशाल जलूस निकालेंगे

10 अक्टूबर को पुरानी कलेक्ट्रेट हाथरस पर शिक्षक मशाल जलूस निकालेंगे

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर आगामी 10 अक्टूबर साँय 4 बजे को पुरानी कलेक्ट्रेट हाथरस पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण न होने पर विशाल मशाल जलूस निकाला जाएगा । प्रदेश सरकार नित नए नए प्रयोग कर बेसिक शिक्षा को पंगु बनाने पर तुली हुई है , जबकि तमाम विद्यालयों में बुनियादी व्यवस्थाएँ तक उपलब्ध नहीं है ।
उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजयवीर सिंह ने कासगंज रोड स्थित संघ कार्यालय नगरिया हाउस पर बैठक के दौरान कही , उन्होनें कहा कि शिक्षकों को इस समय अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बेसिक शिक्षा में नित नये-नये प्रयोग कर उसे पंगु बनाने का कार्य किया जा रहा है । तमाम विद्यालय एकल हैं और उन्हीं को बी एल ओ बना दिया गया है । शिक्षक, शिक्षक न रहकर बहुदेशीय कर्मी बना दिया गया है विद्यालयों मे बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव है , लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है,यही समय है कि सभी शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहें , इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आगामी 10 अक्टूबर को जनपद के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें साँय 4 बजे पुरानी कलेक्ट्रेट पहुँचे ।
इस दौरान कृष्णकान्त कौशिक , रविन दीक्षित,बदर उज्जम्मा खान, राधेश्याम, विनोद कुमार , शैलेन्द्र चैहान , धर्मेन्द्र त्यागी ,यशवीर सिंह पुन्ढीर , विष्णु कुमार शर्मा, विवेक कुमार शर्मा , संजीव पुन्ढीर , डॉ. प्रदीप पुन्ढीर , प्रदीप शर्मा, अमन सक्सेना , मनोज पुन्ढीर , अमित द्विवेदी, रुपेन्द्र छोंकर , विक्रम सिंह , भानुप्रकाश माहौर आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments