नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी 10 घंटे में सबूतों संग गिरफ्तार

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, तमंचा व बिना नंबर बाइक बरामद

सिकंदराराऊ (हाथरस)। थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने मात्र 10 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसओजी टीम, थाना सिकंदराराऊ पुलिस एवं थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025  मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे पीड़िता की मां द्वारा थाना सिकंदराराऊ में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री अपने भाई को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने तत्काल बीएनएस व पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 विशेष टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी की पहचान जीशान पुत्र बाबू निवासी शहाबुद्दीन गंज, थाना सिकंदराराऊ के रूप में हुई।

संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नए बाईपास के कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल द्वारा फरार होने की फिराक में है। पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा बिना नंबर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त ➡️ जीशान पुत्र बाबू ➡️ निवासी – शहाबुद्दीन गंज ➡️ थाना – सिकंदराराऊ, हाथरस

बरामदगी✔️ 01 तमंचा 315 बोर ✔️ 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा ✔️ 01 बिना नंबर मोटरसाइकिल