रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहाॅट स्पाॅट एरिया के अन्दर बैंक, डाक खाना ,एवं साधन सहकारी बैंक...

हाॅट स्पाॅट एरिया के अन्दर बैंक, डाक खाना ,एवं साधन सहकारी बैंक आग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे

पुरदिलनगर (ब्रजांचल ब्यूरो)।
बाइक चोरी मे जेल गये मोहल्ला तकिया पुरदिल नगर निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर प्रशासन के आदेश द्वारा उसके घर से 250 मीटर का परिधि के एरिया को हॉटस्पाट घोषित करने के बाद में सारे एरिया को सील कर दिया गया है।


उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा , क्षेत्रधिकारी डा० राजीव कुमार , थाना इन्चार्ज प्रवेश राणा एवं चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा ने घूमकर हॉट स्पांट एरिया का जायजा लिया। एवं आवश्यक निर्देश दिए , हॉट स्पाॅट एरिया में ,मौहल्ला तकिया पूरा ,सराफान,सुनारान , गड्डा मौहल्ला , के कुछ हिस्से के अलावा आधे मुख्य बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सभी जगह बांस बल्ली एवं लोहे के पाइपों द्वारा सील करा गया है नगर में चार बैरियर बनाये गये हैं।


उपजिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी हाॅट स्पाॅट एरिया की सभी प्रकार की दुकानें एंव सभी प्रकार की गतिविधियां आग्रिम आदेशों तक बन्द रहेगी और सभी जरूरी सामान की होम डिलेवरी करायी जायेगी


हाॅट स्पाॅट एरिया के अन्दर केनरा बैंक, स्टेट बैंक आँफ इन्डिया, डाक खाना ,एवं साधन सहकारी बैंक पूरी तरह से आग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे। डाक्टर मुजफ्फर खान अपनी टीम के साथ पहुँचे हैं और हाॅट स्पाॅट के एरिया के लोगों की थर्मल स्केनिंग कर रहे है और लिस्ट बनाकर जरूरी चैकप भी कराये जायेंगे।

  • जरूरी सामान की होम डिलेवरी करायी जायेगी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments