रविवार, नवम्बर 10, 2024
होमdelhiहाथरस हादसे के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम...

हाथरस हादसे के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

दूरभाष नम्बर 0571-2700128 एवं 8923937144 पर 24 घंटे कर सकते हैं संपर्क

अलीगढ़ 04 जुलाई 2024 (सू0वि0):  अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने हाथरस में हुए हादसे के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 0571-2700128 एवं 8923937144 हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए तीन पालियों में कार्मिकों की तैनाती की गई है।  उन्होंने बताया कि प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक आयुध लिपिक उमेश कुमार, डीएलआरसी विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक दिव्य राठीअपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एबीसी अर्पित शर्मा, एसीआरए डेविड कुमार, वित लिपिक अंकित यादव और रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक अहलमद नगर मजिस्ट्रेट आदित्य गुलाटी, टाउन एरिया लिपिक शुभम पवार एवं टंकक रचित वशिष्ठ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments