एमडीएम में छात्र उपस्थिति कम होने पर बीएसए की कार्रवाई
हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने जिले के 60 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति पर 647 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उपस्थिति बढाने के निर्देश दिये है।
उन्होने बताया कि सी०एम० दर्पण डैस्कबोर्ड रिपोर्ट के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्र की उपस्थिति की प्रभावी समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी समीक्षा बैठक में प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में जनपद का स्थान संतोषजनक न होने के क्रम में 60 प्रतिशत कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को इंगित करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। माह फरवरी, में छात्र उपस्थिति की समीक्षा में विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम पायी गयी है, विद्यालय के स्टाफ द्वारा छात्र उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य में अपेक्षित रूचि न लेते हुए लापरवाही बरती जा रही है विद्यालय में छात्र उपस्थिति न्यून होने के कारण प्रदेश स्तर पर जनपद की रैकिंग में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
बीएसए ने नोटिस के माध्यम से 647 परिषदीय प्रा०वि० उ०प्रा०वि० संवि०वि० के समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्देशित किया कि विद्यालय में नामांकित छात्रों के सापेक्ष एम०डी०एम० छात्र उपस्थिति न्यून होने के सम्बन्ध में अपना तथ्यात्मक स्पष्टीकरण एवं छात्र उपस्थिति में अपेक्षा अनुरूप प्रभावी कार्ययोजना सहित तीन दिवस के अदर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा नवीनतम टाइम एण्ड मोशन स्टडी शासनादेश निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष छात्र छात्राओं की शत-प्रतिशत भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। अन्यथा की स्थिति में विभागीय निर्देशों एवं शासकीय कार्यों में अरुचि, छात्र हितों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती जाने के क्रम में आपके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।