शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमहाथरसहाथरस के अपर जिलाधिकारी ने लोगों से की दामिनी एप डाउनलोड ...

हाथरस के अपर जिलाधिकारी ने लोगों से की दामिनी एप डाउनलोड करने की आपील

यूपी के जिला हाथरस के अपर जिलाधिकारी वि0/रा० डा० बसन्त अग्रवाल ने जानकारी दी है कि वर्तमान समय वर्षा ऋतु का चल रहा हैऐसे में बिजली गिरने संभावना बनी रहती है। इसलिए सतर्क रहना और इससे बचाव जरूरी है। जिससे एक भी व्यक्ति की आक्समिक मृत्यु न हो। 

इसके लिए आप एवं आपके सभी परिजन, परिचित आस पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति अपने-अपने मोबाइल में दामिनी एप (Damini Lighting Alert-IITM Pune) डाउनलोड करें और इंस्टॉल कर लें। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कृपया आप सभी अपने मोबाइल पर इसे इन्स्टाल कर OPEN बटन दबा दें। अपने आवास/घर से निकलने के पूर्व यह देख लें। ताकि आपको ये पता चल जाए कि आगामी 15 मिनट में आपके आस-पास में कहीं बिजली गिरने वाली तो नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments