सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहसायन में मुस्लिम समाज ने कोरोना के योद्धा पुलिस का पुष्प वर्षा...

हसायन में मुस्लिम समाज ने कोरोना के योद्धा पुलिस का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

हसायन (ब्रजांचल ब्यूरो)।
जहाँ एक ओर पुलिस पर कुछ लोग हमला कर समाज व देश विरोधी कार्य कर अपनी जहालियत का परिचय दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज के ही लोग पुलिस-प्रशासन पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आईना दिखाने का कार्य कर रहे हैं।
जनपद हाथरस के कस्बा हसायन में मुस्लिम समाज ने कोरोना के योद्धा पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।

जहां एक तरफ अन्य जिलों में मुस्लिम समाज के लोग कोरोना के योद्धाओं के साथ अभद्रता कर, लगातार विरोध कर रहै है वहीं हसायन में मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत करके एक नई मिसाल कायम की है। इस मौके पर डॉ असरफ अली, इकबाल खां, अहमद अली, रियाजुद्दीन, शमशेर अली, अकबर अली, इकबाल कुरेशी, आशिब अली, ताहिर अली, शमीर खां आदि ने फूल वर्षा कर हसायन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया , एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह ,एसआई सीपी सिंह, एसआई फुलवारी सिंह राणा, एसआई अरविंद , कॉन्स्टेबल राहुल, आदि का स्वागत सम्मान किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments