गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमब्रजहसायन का कार्य सिकन्दराराऊ हस्तान्तरित स्थानीय अधिवक्ताओं में हर्ष

हसायन का कार्य सिकन्दराराऊ हस्तान्तरित स्थानीय अधिवक्ताओं में हर्ष


सिकन्दराराऊ (हाथरस):
अधिवक्ता व क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग हसायन के कार्य के सिकन्दराराऊ हस्तान्तरित किये जाने से स्थानीय अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी। काफी समय आन्दोलन कर चुके अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुये मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।
मुख्य न्यायिक मजिष्ट्रेट हाथरस के द्वार हसायन से सम्बन्धित समस्त नये वेल/ रिमांड, पुलिस चालानी वाद परिवाद पर संसिथत वाद , मोटरयान अधिनियम के चालान, अन्तिम रिपोर्टस, धारा 156(3)द0प्र0स0 एवं अन्य प्रकीर्णवाद का कार्य न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) /जे0एम0 सिकन्दराराऊ को हस्तान्तरण करने पर सिविल वार एसोसियेशन द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुये मिष्ठान का वितरण किया गया। मुख्य रूप् से अध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, सचिव बनी सिंह बघेल, उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह, आनन्द पालीवाल, सुरेन्द्र वशिष्ठ, ओम्षिव उपाध्याय, विकास यादव, संजय यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, चन्द्रभान सिंह, हरी सिंह, बृजभान सिंह, कामरान गौहर, सलीम कुरैशी, जगदीश सैनी, अनिल कुमार, नरेश बघेल, मनीष कुलश्रेष्ठ, भूपेन्द्र, सी0पी0 शर्मा, अरूण दीक्षित, हिमांश्ज्ञु दीक्षित, मनोष सिसौदिया, अजेता भारद्वाज, महेष पुंढीर, सिवली, सीमा, रत्नेश, योगेन्द्र आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments