सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहर हर महादेव के नारों से गूंजा सिकन्दराराऊ

हर हर महादेव के नारों से गूंजा सिकन्दराराऊ

– शिवसंकीर्तन यात्रा में उमड़ा जन सैलाव

 – कृष्णा यादव अमर रहे नार लगाते दिखे युवा

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल न्यूज)।

 

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों शिव भक्तों द्वारा शिव संकीर्तन यात्रा निकाली गयी ।
संकीर्तन यात्रा गौरीशंकर हिन्दू इन्टर काॅलेज से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वहीं समाप्त हुई।

 

शिवसंकीर्तन यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाल अशोक कुमार व क्राइम निरीक्षक सुरेश बाबू ने पुलिस वल के साथ सम्हाल रखी थी । उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ तहसील प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया।

हजारों की संख्या में शिव भक्तों के हर हर महादेव के नारों से क्षेत्र गूंज रहा था वहीं डीजे पर झूमते युवा भोले बाबा की भक्ति में डूबे नजर आ रहे थे।
संकीर्तन यात्रा के दौरान नगर में जगह जगह शिव भक्तों का पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया गया ।
भोलेनाथ की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी ।

शिवशक्ति संकीर्तन यात्रा में शिवभक्तों पर मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान नगर के सब्जी मंडी रोड पर अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष फैजान भारती व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजमाम उल हक कुरेशी ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से ब्रावो अली, बिलाल कुरैशी फुरकान कुरैशी, अल्ताफ कुरैशी असद कुरैशी, इमरान सलमानी, फैजान कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।

शिवसंकीर्तन यात्रा में पंकज गुप्ता, विपिन वार्ष्णेय, चेतन शर्मा, बबलू सिसौदिया, नीरज वैश्य, पारस गुप्ता, बबलू यादव, सूरज वार्ष्णेय, बृजबिहारी कौशिक, विशाल चौहान, नितिन पुण्ढीर, आकाश दीक्षित आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

TracySAK on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
ErnestTab on Blog Post Title