नगर की सुविख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर मां ब्रजेश्वरी की 35 वीं वर्षगांठ विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाई गई प्रातः भोर बेला पुजारी जगदीश कश्यप जी द्वारा माता रानी का विभिन्न तीर्थों की पवित्र जल से जलाभिषेक कर मनोहारी नयनाभिराम अलौकिक दिव्य श्रृंगार दर्शन किया दोपहर आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में दुर्गा महायज्ञ मैं यजमान महेश चंद शर्मा धर्मेंद्र शर्मा वीरेंद्र उर्फ वीरोंलाला पूर्व सभासद गुरु चेतन शर्मा जितेंद्र केमिस्ट दीपांशु पंडित विनय पंडित आदि में यज्ञ वेदी में जनकल्याणर्थ आहुतियां देकर देश की खुशहाली अमन चैन शांति सौहार्द भाईचारा समृद्धि की कामना की गई
51 कन्याओं का किया सामूहिक पूजन
इस पुनीत पावन अवसर पर गौरी नंदन भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई संध्याकालीन मां भगवती बृजेश्वरी का अलौकिक नयनाभिराम फूल बंगला सजाया गया 51 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया माता रानी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में श्रद्धालुओं द्वारा 11 किलो का केक काटा गया संध्याकालीन श्री बालाजी जागरण मंडल के तत्वावधान में आधुनिक वाद्य यंत्रों पर माता रानी की ममतामई भजनों का गुणगान किया गया महा प्रसादी में चना हलवा खीर पुरी की प्रसादी वितरित की गई एवं महा आरती शयन दर्शन के उपरांत आदि शक्ति स्वरूपा मां भगवती की सौगात देकर नारी शक्ति का सम्मान किया गया
भक्तों का उमड़ा सैलाब
कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों की तादाद में माता रानी के भक्तों की भीड़ दर्शन की एक झलक पाने को लालायित नजर आई कार्यक्रम को भव्य बनाने में विश्वजीत वर्मा राकेश यादव राजू यादव रामू सक्सेना पूर्व चेयरमैन विपिन जी नीरज वैश्य बबलू सिसोदिया दीपक शर्मा विष्णु श्याम प्रेमी गजेंद्र सेठ सौरव लाला नीरज बजाज सूरज बजाज सुनील गुप्ता बृजमोहन वर्मा बॉर्बी मोहित यादव प्रकाश कश्यप का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सराहनीय सहयोग