मंगलवार, दिसम्बर 5, 2023
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई मां ब्रजेश्वरी की 35वीं वर्षगांठ

हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई मां ब्रजेश्वरी की 35वीं वर्षगांठ

नगर की सुविख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर मां ब्रजेश्वरी की 35 वीं वर्षगांठ विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाई गई प्रातः भोर बेला पुजारी जगदीश कश्यप जी द्वारा माता रानी का विभिन्न तीर्थों की पवित्र जल से जलाभिषेक कर मनोहारी नयनाभिराम अलौकिक दिव्य श्रृंगार दर्शन किया दोपहर आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में दुर्गा महायज्ञ मैं यजमान महेश चंद शर्मा धर्मेंद्र शर्मा वीरेंद्र उर्फ वीरोंलाला पूर्व सभासद गुरु चेतन शर्मा जितेंद्र केमिस्ट दीपांशु पंडित विनय पंडित आदि में यज्ञ वेदी में जनकल्याणर्थ आहुतियां देकर देश की खुशहाली अमन चैन शांति सौहार्द भाईचारा समृद्धि की कामना की गई

51 कन्याओं का किया सामूहिक पूजन 

इस पुनीत पावन अवसर पर गौरी नंदन भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई संध्याकालीन मां भगवती बृजेश्वरी का अलौकिक नयनाभिराम फूल बंगला सजाया गया 51 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया माता रानी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में श्रद्धालुओं द्वारा 11 किलो का केक काटा गया संध्याकालीन श्री बालाजी जागरण मंडल के तत्वावधान में आधुनिक वाद्य यंत्रों पर माता रानी की ममतामई भजनों का गुणगान किया गया महा प्रसादी में चना हलवा खीर पुरी की प्रसादी वितरित की गई एवं महा आरती शयन दर्शन के उपरांत आदि शक्ति स्वरूपा मां भगवती की सौगात देकर नारी शक्ति का सम्मान किया गया 

भक्तों का उमड़ा सैलाब

कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों की तादाद में माता रानी के भक्तों की भीड़ दर्शन की एक झलक पाने को लालायित नजर आई कार्यक्रम को भव्य बनाने में विश्वजीत वर्मा राकेश यादव राजू यादव रामू सक्सेना पूर्व चेयरमैन विपिन जी नीरज वैश्य बबलू सिसोदिया दीपक शर्मा विष्णु श्याम प्रेमी गजेंद्र सेठ सौरव लाला नीरज बजाज सूरज बजाज सुनील गुप्ता बृजमोहन वर्मा बॉर्बी मोहित यादव प्रकाश कश्यप का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सराहनीय सहयोग

RELATED ARTICLES

206 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

AaronMet on Blog Post Title
Grahamjoits on Blog Post Title