जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ की शपथ दिलाई
हाथरस 13 मार्च, 2024।
महिला कल्याण विभाग द्वारा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने जनपद की समस्त महिला अधिकारियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाली अध्यापिकाओं, आंगनवाड़ी, कवियित्री तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण पर वीडियो प्रस्तुत करते हुए सफल महिलाओं की गाथा सुनाई गई। कवियित्री मनु दीक्षित द्वारा महिला सशक्तिकरण केंद्रित कविता भी सुनाई गई।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर लवगीत कौर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रथम प्रज्ञा यादव, डाइट प्राचार्या डा0 रिचा, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ममता अरूण, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह, नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा कटारा एवं नायब तहसीलदार बी0 अंजली, कन्या गुरुकुल अधिष्ठात्री डा0 पवित्रा, कवियित्री मनु दीक्षित, आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता, नेत्रवती, सुनीता, कमलेश, शशिबाला, सुनीता, बिंदु सुमन, सुमन तथा स्वयं सहायता समूह से गीता देवी, ममता, शबाना बेगम, कुमकुम देवी, मीना शर्मा को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ की शपथ दिलाई कि ‘‘हम शपथ लेते है कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण नहीं करायेंगे। बालक एवं बालिका में भेद-भाव करने वाली सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करेंगे। कन्या जन्म का स्वागत करते हुए उत्सव मनायेंगे। हर एक बेटी को जीवन, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं गरिमापूर्ण जीवन दिलाने में सहायक होंगे। साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।’’
जिलाधिकारी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं और स्वयं को सफल बनाते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। हमें महिलाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। महिलाएं कार्यक्षेत्र के साथ साथ एक मां की भी भूमिका निभा रही हैं। हमें महिलाओं को सहयोग प्रदान करते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। इसके पश्चात् जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्रतीकचिन्ह/शील्ड देकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत पांच बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा बाल सेवा योजनांतर्गत लैपटॉप वितरित किए जाने वाले बच्चों के अभिभावक तथा महिला कल्याण विभाग से बबिता अग्रवाल, दीपक चौहान, विमल शर्मा, मोनिका, मनीषा भारद्वाज, अमृता तिवारी, मो0सईद, फरिहा नोशी, ज्योति, सीमा, प्रतिष्ठा, शिवम, कैलाश, बंटी, नितिन, शिवानी, मोहित, ललिता आदि उपस्थित रहे।