मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहनुमान चालीसा का पाठ गौसगंज स्थित शिव मंदिर पर किया गया

हनुमान चालीसा का पाठ गौसगंज स्थित शिव मंदिर पर किया गया

हाथरस /सिकंदराराऊ।
नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल जैसे सामाजिक संगठनों से जुड़े हिंदुत्वनिष्ठ युवाओं के द्वारा जातिवाद,छुआछूत,ऊंचनीच और नास्तिकता जैसी कुरीतियों को खत्म कर धर्म के नाते सम्पूर्ण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हर मंगलवार को नगर के अलग – अलग मंदिरों पर प्रभु श्रीराम जी के परमभक्त हनुमान जी के चालीसा के पाठ का कार्यक्रम पिछले काफी समय से लगातार किया जा रहा है।


इसी क्रम में इस मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ मौहल्ला गौसगंज स्थित शिव मंदिर पर किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अब ना जाति वाद रहेगा हिन्दू जिंदाबाद रहेगा जैसे नारों से वातावरण गुंजित हो उठा समापन पर प्रसाद वितरण राजू हलवाई एवं सन्तोष यादव सभासद की तरफ से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री भानू प्रताप सक्सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह निशान्त पाराशर,विहिप के मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय,धर्माचार दीपक सक्सेना, विपिन जी लाल,नीरज बैश्य,विपिन वार्ष्णेय,पंकज गुप्ता,अमन गुप्ता,नीरज उर्फ नीरू यादव,योगेश हिंदूवादी, राज वार्ष्णेय,साजन,निर्मलदास,मनोज यादव,मालू,धर्मेंद्र कुमार डीके,संतोष यादव सभासद,निशान्त पुंढीर,उदय प्रताप,गोविंद ठाकुरआदि सनातन प्रेमी एवं मातृशक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments