सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल व्यूरो/अनूप) :
स्व . मयंक शर्मा की चौदहवी पुण्यतिथि के अवसर पर श्री कृष्णलाल शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट ( रजिस्टर्ड ) एवं कल्याण करोति मथुरा के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 अक्टूबर रविवार को उमा आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड सुम्मेरपुर कचौरा में लगाया जा रहा है। जिसमे ख्याति प्राप्त चिकित्सको द्वारा नेत्र रोगियों के ऑपरेशन मथुरा ले जाकर किए जाएंगे । वही रोगियों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी । उक्त जानकारी उमाशंकर शर्मा मैनेजिंग मुख्य ट्रस्टी श्री कृष्णलाल शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट , ट्रस्टी गिरजा शंकर शर्मा सुम्मेर पुर कचौरा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी । उन्होंने कहा कि नेत्र रोगी अपने साथ 2 फोटो , मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर आए ।