कासगंज (डाॅ विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो)।
जनपद में प्रधानमंत्री स्टरीट वैन्डरस आत्मनिर्भर निधि योजना का शुभारंभ किया गया,तथा प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया जिससे पर विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे।
इ स अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत, जिलाअध्यक्ष भाजपा के पी सिंह ,अपर जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रजनी साहू, ई ओ लवकुश गुप्ता आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं।
एडीएम ने बताया कि इस अवसर पर वैन्डरो को रिण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए, तथा बताया कि १०,००० रु का श्रृण दिया जाएगा।जो एक वर्ष में आसान किश्तों में देय होगा । ॠण को सही प्रकार से वापस लौटाने पर २५०००, रु तक का ॠण पुनः लिया जा सकेगा। वैंडरो ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।