दिल्ली ।
छोटे व मझोले वर्ग के अखबारों को प्रभावित करने वाली नीतियों व उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग लेकर देश के वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय मामलों के मंत्री डा एल0 मुरुगन से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मंडल ने RNI, CBC (DAVP), PIB संबंधी समस्याओं के बारे में अवगत कराया । मंत्री डा एल0 मुरुगन ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य सरदार गुरिंदर सिंह, श्याम सिंह पंवार, सरदार दीपक सिंह, पूर्व सदस्य अशोक कुमार नवरत्न, डा. पवन सहयोगी, डा. डी. डी. मित्तल आदि शामिल थे ।