रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्द्राराऊ में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक मासूम की हत्या

सिकन्द्राराऊ में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक मासूम की हत्या

थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के ग्राम टिकरी कलां में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद के उपरांत मारपीट एवं फायरिंग हो गई थी। 13 जुलाई को समय करीब 12 बजे थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिकरी कलां में किसी बात को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट व फायरिंग हो गई है। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए है तथा एक बच्चे की मृत्यु हो गई है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को लेकर पहुंचे। मारपीट एवं फायरिंग में घायल आठ लोगों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। तथा मृतक के शव के पंचायतनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भिजवाया गया है । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट एवं फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments