सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हाथरस।
जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ आनन्द कुमारप्रभारी निरीक्षक थाना आशीष कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव, त्यौहार एवं जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने एवं आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने हेतु सिकंदराराऊ नगर के नौरंगाबाद पूर्वी, मौहल्ला हुरमतगंज, राठी चौराहा, कनपुरिया तिराहा, चूडी बाजार, साहबूद्दीनगंज, मौहल्ला नौखेल, पुरानी तहसील रोड, मौहल्ला कुरैशीयान, गौसगंज चौराहा, जलेसर अड्डा, के अलावा कस्बा पुरदिलनगर के मुख्य स्थानों में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ राजबहादुर, प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार व पैरामिलिट्री फोर्स के कंपनी कमांडर वैभव मय फोर्स के मौजूद रहें ।
फ्लैग मार्च के दौरान दुकानदार/व्यापारियों व आमजन से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान लोगों से जनपदीय कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी तरह की अफवाह ना फैलाने तथा किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी होने पर तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई ।
क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा आनन्द कुमार द्वारा बताया गया कि अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अराजकता फैलाने वालो लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

इसी क्रम में जनपद की ‘सोशल मीडिया सैल’ द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर 24*7 लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई को लाभप्रद सूचनाएं संकलित करने हेतु सक्रिय किया गया है ।