सिकन्दराराऊ (मोहित /ब्रजांचल ब्यूरो)।
30 नवम्बर 2022 तक प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को दिये थे जिसका किस प्रकार
पालन प्रदेश में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया गया है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सिकन्दराराऊ विधानसभा में देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त रोड के निर्देश की हवा निकालते सिकंदराराऊ के मशहूर पंत चौराहे व अस्पताल को जाने वाले रोड जहां सड़क में गहरे गहरे गड्ढे दे रहे हैं मौत को दावत वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मार्ग को लगभग बरसों बीत गए वह भी मुख्यमंत्री के योजना से परे है कौन दिलाएगा इन गड्ढों भरी सड़कों से निजात ?
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 8 अक्टूबर 2022 को प्रदेश की सड़को को गढडा मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे जिसके लिये 15 नवंबर 2022 की समय सीमा निर्धारित की गयी परन्तु इस बीच कार्य न होने के कारण अधिकारियों को 30 नवंवर तक इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश पुनः दिये गये परन्तु अधिकारियों ने इन निर्देशों का किस प्रकार पालन किया है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हाथरस जनपद की
सिकन्दराराऊ तहसील के जी0 टी0 रोड के गड्ढों को देखकर लगाया जा सकता है ।
जी0टी0 रोड पर जनता के बेहद दबाब के चलते रोड पर क्च्ची रोड़ी डालकर मात्र औपचारि कता ही पूरी की गयी थी आज
जी टी रोड पर पंत चौराहे पर ही गहरे गहरे गड्ढे देखे जा सकते हैं।
तहसील मुख्यालय पर यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मार्गों का क्या हाल होगा यह आसानी से देखा जा सकता है।