रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला

सिकन्दराराऊ में पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला

पुलिस ने दौनों पक्षों से 100 लोगों के विरूद्ध वलवे का मुकद्मा दर्ज कराया

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो):

नगर के नौखेल मौहल्ले में शुक्रवार को हुये विवाद के पश्चात पुलिस ने दौनों पक्षों से 100 लोगों के विरूद्ध वलवे का मुकद्मा दर्ज कराया गया है। शनिवार को घटना स्थल पर कुछ दुकानें नहीं खुलीं साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस तैनात रही।

नगर में कोतवाल डी.के. सिसोदिया के नेत्रत्व मेें फ्लैगमार्च निकाल लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। तथा असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गयी।

उल्लेखनीय है कि नगर के नौखेल मोहल्ले में शुक्रवार को दो पक्षों में हुये विवाद के बाद बिगड़े माहौल को पुलिस की सक्रीयता के चलते सम्हाल लिया गया तथा घटना स्थल पर पुलिस वल तैनात कर दिया गया है। दौनों पक्षों के 100 लोगों के विरूद्ध ववाल करने का अभियोग पुलिस ने दर्ज करा दिया है। बलवे में शामिल लोगों की पुलिस तलाश में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी डी.के. सिसौदिया ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुये कहा कि वे किसी भी कीमत पर नगर के माहौल को खराब नहीं होने देंगे तथा वेवजह की अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments