गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में नवागंतुक सिविल जज श्री जीशान मेहंदी का धूमधाम से किया...

सिकन्दराराऊ में नवागंतुक सिविल जज श्री जीशान मेहंदी का धूमधाम से किया स्वागत

सिकन्दराराऊ में नवागंतुक सिविल जज श्री जीशान मेहंदी का स्वागत बार एसोसिएशन  बार कक्ष में बार अध्यक्ष श्री वीरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में तथा देवेन्द्र दीक्षित शूल के संचालन में हुआ। जज साहब को शॉल, माला आदि से अध्यक्ष वीर पाल.सिंह, ओम प्रकाश गौतम, महेंद्र सिंह यादव ,रिसाल सिंह यादव,राजेश बघेल व मुनीश शर्मा आदि ने किया।

इस अवसर पर युवराज सिंह , गौरी शंकर गुप्ता, श्री मुरारी लाल शर्मा, हुकुम सिंह बघेल ,रमेश चंद शर्मा,प्रमोद बघेल, इंद्रपाल सिंह यादव, नरेश प्रताप सिंह,इफराक अली बेग, गिरीश यादव,अवधेश कुमार, रनवीर सिंह ,विपन कुमार सिंह व जितेंद्र कुमारआदि वक्ताओं ने निवेदन किया के नए जज साहव भी न्याय प्रदान करेंगे और बार व बैंच के बीच मधुर संबंध रहेंगे। माननीय जज साहव ने कहा कि मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments