Home ब्रज SikandraRao/Hasayan सिकन्दराराऊ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सुनी समस्या

सिकन्दराराऊ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सुनी समस्या

सिकंदराराऊ।
तहसील सभागर में जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, उप जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। समाधान दिवस में 161 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।


जिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकन्द्राराऊ में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धितको निर्देशित किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।