सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
नगर में रंग भरनी एकादशी का मेला बड़े हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में अवीर गुलाल की फुहारोंं के मध्य नगर के मुख्य मुख्य मार्ग से होता हुआ निकाला गया ।
रंगभरनी एकादशी के मेले का शुभारम्भ भगवान श्री कृष्ण राधा जी के डोले की आरती महिला मंडल की वरिष्ठ महिलाओं यशोदा वार्ष्णेय , मीरा महेश्वरी , कमलेश शर्मा , शुशीला चौहान , राधा गुप्ता , रेखा वार्ष्णेय , मीना महेश्वरी , शशिवाला वार्ष्णेय आदि द्वारा करने के साथ हुआ। समाजसेवी विपिन वार्ष्णेय ने मेले को हरी झंडी दिखा कर मेले की शुरुआत की ।
मेला मंदिर श्री राधा कृष्ण बगिया बारहसैनी से प्रारम्भ होकर ब्राह्मणपुरी, गौसगंज , नौरंग़ाबाद , राठी चौराहा , नयागंज , जी टी रोड होता हुआ मंदिर श्री बगिया बारहसैनी पर समाप्त हुआ । मेले में मुख आकर्षण का केंद्र भगवान गोविंद जी का डोला रहा। जिसके सभी भक्त जनों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया । ऊँट पर बैठें हरियारे जन मानस पर गुलाल अबीर और फूलों की वर्षा कर रहे थे ।
युवा डी जे की धुन पर होली के गानों पर नाचते और कीर्तन करते हुए आनंदित हो रहे थे।। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पुलिस वल तैनात रहा। मेला आयोजक अभिषेक वार्ष्णेय ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी भक्तों का धन्यवाद दिया । जिसमें विशाल वार्ष्णेय , संजु पंडित जी , हिमांशु वार्ष्णेय , शुभम वार्ष्णेय , मुकुल गुप्ता , धीरज वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय , निशांत पाराशर, अखिल वार्ष्णेय , पंकज वार्ष्णेय , परिचित वार्ष्णेय, नवीन चंद वार्ष्णेय , राहुल सैनी , आदि रहे।