क्षेत्र के युवाओं ने मयंक उपाध्याय ( माही पंडित ) के नेत्रत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयेजन पंत चैराहे पर किया गया
तत्पश्चात कैंडिल मार्च निकाल कर भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में 11वीं की छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत की सी.बी.आई से जांच कराने की माँग की गयी। इस अवसर पर चेतन शर्मा,मयंक उपाध्याय माही,मोहित यादव, जुगनू पंडित,संदीप शर्मा,पारस शर्मा, कन्हैया उपाध्याय, अभिषेक श्रीवास्तव, योगांश भारद्वाज, गगन भारद्वाज, वाशु माहेश्वरी, अन्नू भोले, शुभम गोस्वामी, हिमांशु भारद्वाज, नवीन माहौर, हर्ष यादव,डॉ अयान अंसारी कन्हा पंडित, राजू शर्मा, समीर कुरैशी सरमद खान रिहान अली, गौरव ठाकुर, विवेक पचैरी आदि उपस्थित थे।