सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
होमब्रजसिकन्दराराऊ क्षेत्र में कासगंज रोड पर ग्राम नगला जलाल के पास बिजली...

सिकन्दराराऊ क्षेत्र में कासगंज रोड पर ग्राम नगला जलाल के पास बिजली घर के सामने हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों का करूणांत: चार गम्भीर घायल

सिकन्दराराऊ (हाथरस) ।

कासगंज रोड पर सोमवार रात को हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों का करूणांत हो गया तथा चार लोग गमभीर रूप से घायल हो गए जिन्ह उपचार के लिए जिला असपताल भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि 10 बजे कासगंज रोड पर ग्राम नगला जलाल के पास बिजली घर के सामने एक बोलेरों गाडी नं0 RJ02UA3699 व ट्रक नं0 JH02Y1184 में टक्कर हो गयी हैं ।  सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिकन्दराराऊ प्रवेश राणा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे । उक्त दुर्घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 04 व्यक्ति घायल हो गए है। जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ से उपचार हेतु अलीगढ रेफर कर दिया गया हैं । मृतक एवम् घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया । मृतकों के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है ।
परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दराराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है । पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*मृतक एवं घायल व्यक्तियों की सूचीः-*

*मृतको के नाम व पताः-*
1- राम बक्सी पुत्र राजपाल उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बूचपुरी थाना राजगढ जनपद अलवर ।
2- गुल्लीबाई पुत्री स्व0 विश्राम मीणा उम्र लगभग 10 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
3- रामनिवास पुत्र हरीराम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी फतेहपुर थाना लक्ष्मणगढ जनपद अलवर ।
4- चालक मदनलाल पुत्र कैलाशचंद सैनी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी सालोली थाना रैणी जनपद अलवर ।
घायल व्यक्तियों के नाम व पताः-
1- सौराम पुत्र रतनलाल मीणा उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी बूचपुरी थाना राजगढ जनपद अलवर ।
2- पप्पूराम पुत्र सांवल्याराम मीणा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
3- श्रीमती मीरा देवी पत्नी स्व0 विश्राम मीणा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
4- आनन्द कुमार पुत्र लहरी मीणा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

TracySAK on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Rodneywirty on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
Michaeldox on Blog Post Title
Jasonvab on Blog Post Title
ErnestTab on Blog Post Title
Rodneywed on Blog Post Title