गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ कोतवाल का पुलिस टीम के साथ पुष्प वर्षा कर किया...

सिकन्दराराऊ कोतवाल का पुलिस टीम के साथ पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

सिकन्दराराऊ/ पुरदिलनगर (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

कोरोना वीरों के सम्मान में स्थानीय लोग खुलकर सामने आने लगे हैं सिकंदराराऊ के पुरदिलनगर कस्बे में कोतवाल प्रवेश राणा के निर्देशन मैं हो रहे फ्लैग मार्च मैं शामिल पुलिस कर्मियों का कस्बे के लोंगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी प्रवेश राणा एवं चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा का मय पुलिस बल के बाजार में फ्लैग मार्च करते समय सम्मान कर रहे लोगों का कहना था कि जिस प्रकार से पुलिस हम सभी का ख्याल रख रही है वह सराहनीय है। पुलिस के इस रुप को देखकर हमारे मन में पुलिस-प्रशासन के प्रति सम्मान ओर बढ़ गया है।

थाना प्रभारी प्रवेश राणा एवं चौकी प्रभारी घनेन्द्र शर्मा का मय पुलिस बल के बाजार में फ्लैग मार्च करते

पुलिस की टीम में शामिल अरविंद व अन्य पुलिस कर्मी भी इस सम्मान से वेहद उत्साहित नजर आये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments