मंगलवार, अक्टूबर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ के माडी में भगवान परशुराम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा...

सिकन्दराराऊ के माडी में भगवान परशुराम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन समारोह 3 को

– तैयारी में जुटे परशुराम सेना के सदस्य 

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
क्षेत्र के गांव माडी मैं भगवान परशुराम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन समारोह की सफलता हेतु एक मीटिंग मंदिर प्रांगण में वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बचूमल पंडित जी की अध्यक्षता एवं निरंजन लाल शर्मा के संचालन में संपन्न हुई ।
आगामी 3 मई को मंदिर प्रांगण में प्रकांड विद्वानों आचार्यों द्वारा विधि विधान धार्मिक अनुष्ठान एवं यज्ञ आहूत कर मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय एवं ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय युवा उद्योगपति समाजसेवी धीरज पांडे जी कार्यक्रम में उपस्थित होकर क्षेत्रीय ब्राह्मणों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम की सफलता हेतु भाजपा प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक डॉ अरविंद भारद्वाज ब्राह्मण नेता युवा उद्योगपति आकाश दीक्षित परशुराम सेना के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय महामंत्री सजल पंडित कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक रवि उपाध्याय आकाश पचौरी पूरी टीम के साथ क्षेत्र के गांवों में जाकर कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रचार प्रसार कर रहे हैं एवं लोगों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान भी कर रहे हैं कार्यक्रम के विशेष सहयोगी प्रधान मुकेश शर्मा जी शंख मुनि पंडित बलराम पचौरी विद्याराम मास्टर अशोक दीक्षित बृजेश उपाध्याय छेदा लाल उपाध्याय राजू उपाध्याय ऋषि दीक्षित अतेंद्र पचौरी देवदत्त उपाध्याय, पारस शर्मा आदि लोगों द्वारा भी जनसंपर्क कर ब्राह्मण गौरव शिरोमणि महर्षि भगवान परशुराम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल भव्य बनाने के लिए अब तक दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क कर चुके हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments